राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने अपने आवास पर दीया जलाया
प्रधानमंत्री ने कहा था- 130 करोड़ देशवासियों की एकता की शक्ति कोरोना से लड़ाई में हमारी विजय का विश्वास है
कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने के लिए देशवासियों ने रविवार
रात 9 बजे से 9 मिनट तक घर की लाइट बंद रखीं। दीये, मोमबत्ती, टॉर्च या
मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर रोशनी की। 9 मिनट तक नजारा दीपावली जैसा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संदेश में यह
अपील की थी। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘आओ
फिर से दीया जलाएं’ शेयर की। इसके जरिए देशवासियों को रविवार रात 9 बजे
दीया-मोमबत्ती जलाने का वादा याद दिलाया। रविवार रात 9 बजे लोगों ने
प्रधानमंत्री की अपील को साकार कर दिखाया और कोरोना वॉरियर्स को पूरा
समर्थन दिया।
पीएममोदी ने ट्वीट किया- शत्रु बुद्धि विनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रु
बुद्धि विनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥’ इसका मंत्र का मतलब है - हे दीपक
आप शुभ करने वाले हो, हमारा कल्याण करें , आरोग्य प्रदान करके, धन-संपदा
दें। शत्रुओं की बुद्धि का नाश करें। मैं आपकी ज्योति को नमन करते हुए,
आपकी स्तुति करता हूं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.